रांची : राज्य में सरहुल (Sarhul) की छुट्टी अब 24 मार्च को होगी. इस दिन अब राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश होगा. पहले एनआई एक्ट के तहत 23 अप्रैल को अवकाश तय था, लेकिन रामदयाल मुंडा जनजाति केंद्र से सरकार को यह जानकारी मिली कि पूरे राज्य में 24 मार्च को ही सरहुल मनाया जा रहा है. कार्मिक विभाग ने बुधवार को अवकाश संबंधित आदेश में संशोधन किया है.
सरहुल को लेकर केंद्रीय सरना समिति ने उपायुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
सरहुल (Sarhul ) पूजा धूमधाम और शांतिपूर्वक मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति ने उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिये उपायुक्त से सात मांग की गयी है. इनमें केंद्रीय शांति समिति की बैठक कराने, महिला एवं पुरुष सुरक्षाबलों की तैनाती करने, चलंत शौचालय की व्यवस्था करने, चलंत चिकित्सा की व्यवस्था करने, सरहुल शोभायात्रा के दिन शहर में बड़े छोटे वाहनों का प्रवेश निषेध करने, सरहुल शोभायात्रा के दिन शराबबंदी करने, और शहरों की साफ-सफाई कर विद्युत सज्जा कराना शामिल है.
विभिन्न आदिवासी संगठनों के साथ 17 को बैठक
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने बताया कि उन्होंने रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से बात की. उपायुक्त ने बताया कि 17 को सरहुल को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों के साथ बैठक होगी. मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव विमल कच्छप, केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक भुनेश्वर लोहरा, उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का सहित अन्य शामिल थे.