रांची

पंचायत सचिवालय संघ ने राज्यपाल मिलकर रखी समस्‍याएं

रांची, 21 अगस्त । राज्यस्तरीय पंचायत सचिवालय सहायक संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राजभवन पहुंचा। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडलअपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों से अवगत कराया।

संघ के पदाधिकारियों ने इस दौरान ज्ञापन समर्पित करते हुए कहा कि पंचायत सचिवालय सहायकों को कई वर्षों से नियमित सेवा शर्तों, वेतनमान और पदस्थापन सहित अन्य समस्याओं से संबंधित कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से हस्तक्षेप कर समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। संघ के सदस्यों ने बताया कि पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सचिवालय सहायकों की अहम भूमिका है, लेकिन उचित सेवा शर्तें और सुविधाएं नहीं मिलने से कार्य प्रभावित हो रहा है। राज्यपाल ने मांगाें को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इस संबंध में संबंधित विभागों से बात कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *