रांची : 21वीं सीनियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पैरालंपिक कमिटी ऑफ़ झारखंड से 10 सीनियर दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेने रांची रेलवे स्टेशन से पुणे के लिए रवाना हुए. टीम के साथ कोच मुकेश चौबे एवं टीम अधिकारी गणेश प्रसाद भी साथ में गए हैं. 16 से 21 मार्च तक पुणे (महाराष्ट्र) में प्रतियोगिता आयोजित है.
10 सीनियर पैरा खिलाड़ी में ये हैं शामिल
पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी हेतू उनके द्वारा निर्धारित मापदंड के नियमानुसार झारखंड से 10 सीनियर पैरा खिलाड़ी रोहित यादव, अनाम हैदर, शोएब अंसारी, रोहित कुमार, हरिलाल टुडू, मो. आजाद, पवन कुमार, चंदन कुमार, आकाश कुमार सिंह एवं काजल कुमारी चैंपियनशिप में भाग लेने रांची से पुणे के लिए रवाना हुई.
झारखंड सरकार ने खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, जूते मुहैया करायी
झारखंड सरकार ने भी राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, जूते तत्काल मुहैया करायी. टिस्को टाटा ने भी सकारात्मक पहल करते हुए सभी खिलाड़ियों को ड्रेस एवं अन्य खेल सामग्री प्रदान की.
खिलाड़ियों को अध्यक्ष व अन्य ने दी शुभकामनाएं
उक्त जानकारी देते हुए कमेटी के स्टेट मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजय सर्राफ ने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन में पैरालंपिक कमिटी ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष शशि रंजन सिंह, उपाध्यक्ष विजय कुमार दत्ता, कमेटी के सीईओ सुनील विश्वास, स्टेट को- ऑर्डिनेटर कमल कुमार अग्रवाल, अतुल चंदन, नीरज भट्ट, आकाश अग्रवाल, सरोज बाला एवं संजय सर्राफ ने सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए बहुत- बहुत शुभकामनाएं दी.