लातेहार : पुलिस ने छापामारी कर मनिका थाना क्षेत्र के डोकी गांव के निकट जंगल से पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राजेंद्र यादव के पास से दो देसी राइफल, 6 जिंदा गोली के साथ कई नक्सली पर्चा भी बरामद किया है. राजेंद्र यादव पलामू जिले के पाकी का रहने वाला है.
सूचना थी कि राजेंद्र यादव इन दिनों लातेहार में है
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना थी कि पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर राजेंद्र यादव इन दिनों लातेहार जिले में अपने संगठन को खड़ा कर लोगों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहा है.
मनिका में होने सूचना पर की गयी घेराबंदी
रविवार को लातेहार पुलिस को सूचना मिली कि राजेंद्र यादव कुछ लोगों के साथ मनिका थाना क्षेत्र के डोकी जंगल के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए रूका है. सूचना के बाद मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर छापामारी की.
पुलिस ने राजेंद्र यादव को खदेड़कर पकड़ा
पुलिस को देखते ही उग्रवादी भागने लगे, परंतु उनमें से एक को पुलिस ने धर दबोचा. पूछताछ के बाद पता चला कि गिरफ्तार उग्रवादी राजेंद्र यादव है. इस दौरान छापामारी कर पुलिस ने दो देसी राइफल और छह जिंदा गोली भी बरामद की.
आगलगी की घटना में था शामिल
लातेहार एसपी ने बताया कि गत दिनों मनिका थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में उग्रवादियों द्वारा जो आगलगी की घटना को अंजाम दिया गया था, उसमें राजेंद्र यादव और उसका दस्ता भी शामिल था. एसपी ने कहा कि राजेंद्र यादव के गिरोह में शामिल अन्य लोगों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.