Karate

चैम्बर भवन, बिष्टुपुर में कलर व ब्लैक बेल्ट एक्जामिनेशन, 80 बच्चे- बच्चियों ने लिया हिस्सा

खेल राँची

रांची : ऑल इंडिया गोजू रियु कराटे डू फेडरेशन की ओर से आज चैम्बर भवन, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में सुबह सात से 12 बजे तक कलर बेल्ट एवं ब्लैक बेल्ट एक्जामिनेशन का आयोजन किया गया. ऑल इंडिया गोजू रियु कराटे डू फेडरेशन ऑल जापान कराटे डू गोजु रियु काई एवं जेकेएफ से मान्यता प्राप्त है.

18 स्कूल के 80 बच्चे- बच्चियों ने लिया हिस्सा

इस एक्जामिनेशन में करीब 18 स्कूल के 80 बच्चे- बच्चियों ने भाग लिया. एक्जामिनेशन फर्स्ट एक्जामिनर क्योशी एल नागेश्वर राव 8वीं डान ब्लैक बेल्ट, द्वितीय एक्जामिनर सिंहान सुमित कुमार सेनापति 5वीं डान ब्लैक बेल्ट और सेन्सई नीरज कुमार, 3वीं डान ब्लैक बेल्ट की देखरेख में सम्पन्न हुआ. सफल बच्चे-बच्चियों को अतिथियों ने सर्टिफिकेट देकर हौसला बढ़ाया.

आईएएस पियुष सिन्हा समेत कई अतिथि रहे उपस्थित

इस अवसर पर पियुष सिन्हा, आईएएस एसडीओ धालभूम, मुख्य अतिथि डॉ हसन इमाम, इन्टरनेशनल हैण्डबाल कोच एवं असिस्टेंट मैनेजर, स्पोर्ट्स विभाग, टाटा स्टील एवं विजय आनन्द मूनका अध्यक्ष, जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स, बिष्टुपुर, जमशेदपुर प्रशान्त कुमार, अध्यक्ष, प्रेस क्लब जमशेदपुर आदि सम्मानित अतिथि एवं वाई ईश्वर राव, प्रेसिडेंट, एडीएल सोसाइटी. मानव केडिया, महासचिव, जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स, अमित कुमार खण्डेलवाल, पूर्व अध्यक्ष, मारवाडी युवा मंच, जमशेदपुर आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

प्रत्येक बच्चों को सेल्फ डिफेन्स सीखना चाहिए : पियुष सिन्हा

अपने भाषण में एसडीओ धालभूम पियुष सिन्हा ने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक बच्चों खासकर बच्चियों को सेल्फ डिफेन्स कराटे सीखना चाहिए. उन्होंने नागेश्वर राव एवं उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि वे बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं.

एल नागेश्वर राव ने अतिथियों को धन्यवाद दिया

क्योशी एल नागेश्वर राव ने अतिथियों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने एसडीओ पियुष सिन्हा का अपने व्यस्ततम समय में उपस्थित होकर बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए आभार जताया. विजय आनंद मूनका अध्यक्ष, जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ आये हुए अन्य अतिथियों को भी उन्होंने धन्यवाद दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *