अर्चित आनंद निर्विरोध चुने गए फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) के कार्यकारिणी सदस्य
नैनीताल (उत्तराखंड), 20 अगस्त 2025 — झारखंड के लिए एक और गर्व का क्षण तब आया जब श्री अर्चित आनंद को फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) की कार्यकारिणी समिति (एग्जीक्यूटिव मेंबर) के रूप में निर्विरोध चुना गया। यह चुनाव आज नैनीताल, उत्तराखंड में सम्पन्न हुआ, जिसमें 2025 से 2029 तक की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
श्री अर्चित आनंद वर्तमान में फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष भी हैं और खेलों में राज्य की मजबूत उपस्थिति को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
FAI के अन्य पदाधिकारियों का चुनाव भी निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुआ:
अध्यक्ष: श्री एस•डी• पाटिल
महासचिव: श्री राजीव मेहता
कोषाध्यक्ष: श्री डी•के• साहू
चुनाव प्रक्रिया में झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री जय कुमार सिन्हा ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। साथ ही, FCA (Fencing Confederation of Asia), CFF (Commonwealth Fencing Federation) और IOA (Indian Olympic Association) के प्रतिनिधि भी चुनाव में उपस्थित रहे।
श्री अर्चित आनंद का यह चयन न केवल झारखंड के लिए गर्व की बात है, बल्कि इससे राज्य में फेंसिंग जैसे उभरते खेल को नई दिशा और गति मिलने की भी उम्मीद है।
