तीन दोस्तों ने मिलकर की युवक की ह’त्या, झाड़ियों में मिला शव
Giridih : गिरिडीह जिले के बरगंडा स्थित साईं मंदिर के पास छठ घाट के निकट झाड़ियों से एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही नगर थाना और मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब खबर मृतक के परिजनों को मिली तो मां घटनास्थल पर पहुंचीं और रोहित की हत्या का आरोप पियूष कुमार (शीतलपुर), चंदू और विशु पर लगाया।
परिजनों के मुताबिक, 15 अगस्त को चंदू और विशु रोहित को घुमाने के बहाने घर से ले गए थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इस संबंध में परिजनों ने पहले ही पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी थी।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने रोहित को शराब और बियर पिलाई, फिर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
