रामगढ

पुष्पा मूवी’ की तर्ज पर चला रहे थे नकली शराब का खेल, रामगढ़ पुलिस ने किया पर्दाफाश


रामगढ़, 19 अगस्त । फिल्म पुष्पा से प्रेरित होकर बिहार के जहानाबाद जिले के दो भाइयों ने नकली शराब तस्करी का धंधा शुरू किया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के नाम मो. खलील अहमद और उसका भाई नजीर हुसैन है। दोनों जहानाबाद में नकली शराब का कारोबार करते थे। इन्हें नकली शराब की सप्लाई रांची जिले के मुरी से दी जाती थी।

सोमवार को पुलिस ने मुरी से निकली एक पिकअप वैन (गाड़ी संख्या JH 03 AS 0790) को पकड़ा। गाड़ी के मालिक और चालक खलील अहमद ने पूछताछ में पूरा राज खोला। जांच में पता चला कि मुरी का एक व्यक्ति सुरेश उन्हें शराब सप्लाई करता है। दोनों भाई नकली शराब मंगवाने के लिए अक्सर मुरी आते थे और वहीं से शराब की खेप लेकर बिहार भेजते थे।

पकड़ी गई वैन से रॉयल स्टैग ब्रांड की 500 एमएल की 175 बोतलें और 600 कैन बियर बरामद की गईं। पुलिस ने खलील अहमद और नजीर हुसैन को मंगलवार को जेल भेज दिया, जबकि सप्लायर सुरेश की तलाश जारी है।

इस संबंध में रामगढ़ थाने में कांड संख्या 224/25 दर्ज की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *