रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में यूपीए गठबंधन के उम्मीदवार बजरंग महतो ने रामगढ़ की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि लगभग 93 हजार जनता ने मुझे अपना साथ दिया है. मैं उन सब का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.
जनता का सम्मान करना मेरा फर्ज
जनता ने जो फैसला सुनाया है उसका पूरा सम्मान करना मेरा फर्ज है. इस चुनाव का रिजल्ट इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि धन बल के आगे जन बल की हार हो गई है. लेकिन जनता ने जो संदेश दिया है उसके आधार पर अब आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
किस जगह कमी रह गयी, आंकलन किया जाएगा
उन्होंने कहा कि किस जगह पर कमी रह गयी है, इसका भी आंकलन किया जाएगा. पिछले चुनाव में ममता देवी को 99944 वोट आए थे. इस बार इससे भी अधिक वोट आने की उम्मीद थी. लेकिन जनता के बीच वे अपने आप को कहां पर फिट नहीं कर पाए, यह अब आगे देखना होगा.