file photo

LPG Price Hike: अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान?

राष्ट्रीय

घरेलू रसोई गैस यानी LPG की कीमत में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी, जबकि विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में चार प्रतिशत की कटौती हुई है. एक तेल विपणन कंपनी द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना में कहा गया कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी या रसोई गैस की कीमत को बढ़ाकर 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) कर दिया गया है. आपको बता दें यह जुलाई 2022 के बाद पहली वृद्धि है. इसके अलावा विमान ईंधन की कीमत 4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 1,07,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गयी.

घरेलू रसोई गैस की कीमत को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आयी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए. जनता पूछ रही है- अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान? कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान!

आपको बता दें कि LPG सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए महीने का पहला दिन खास होता है. दरअसल इस दिन तेल कंपनियां समीक्षा करती है और LPG सिलेंडर की कीमत पर निर्णय लेती है. यानी महीने के पहली तारीख को या तो LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ती है या तो फिर घटती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *