धनबाद

धनबाद में लोन की किस्त को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर

Dhanbad : धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद खटाल और पासी धौड़ा बस्ती में सोमवार को दो पक्षों के बीच एक मामूली विवाद ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसमें एक युवती जख्मी हो गई, जबकि कई घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा।

लोन की किस्त को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम पासी धौड़ा निवासी एक फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट और खटाल क्षेत्र के एक वाहन मालिक के बीच लोन की किस्त को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया था।

सोमवार को फिर भड़का विवाद
हालांकि सोमवार सुबह तनाव फिर से भड़क गया और दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने हो गए। इस दौरान जमकर पथराव और तोड़फोड़ की गई। स्थिति बिगड़ते ही पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन के नेतृत्व में पुटकी, केंदुआ, लोयाबाद, भागाबांध, मूनीडीह और कापुरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़कर हालात पर काबू पाया।

CCTV फुटेज से होगी उपद्रवियों की पहचान
थानेदार वकार हुसैन ने मीडिया को बताया कि घटना में कई घरों के साथ 3-4 बाइक क्षतिग्रस्त हुई हैं। क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित थानों की टीमें अलर्ट पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *