कराटे ग्रेडिंग और प्रशिक्षण शिविरों में सैकड़ों कराटे खिलाड़ियों की भागीदारी, आत्मरक्षा के गुर भी सीखे
रांची: झारखंड में कराटे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण कराटे प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 200 से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी तकनीकों को निखारा। इन आयोजनों में आत्मरक्षा के विशेष गुर सिखाए गए, विशेषकर बालिकाओं को आत्मसुरक्षा की विधियों से अवगत कराया गया।
सिकोकई कराटे इंटरनेशनल और इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी का संयुक्त शिविर
स्थान: बिशप स्कूल, बहुबाजार
आयोजक: सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड व इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी
एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग में राज्यभर के स्कूलों और क्लबों से 180 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस शिविर में राज्य प्रतिनिधि शिहान सुनील किस्पोट्टा ने खिलाड़ियों को एडवांस कुमिते (फाइट) और काता का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों को आत्मरक्षा के उपाय सिखाए, जिसमें हथियार से बचाव और आत्मरक्षा की तकनीकों को भी प्रदर्शित किया गया।
ग्रेडिंग टेस्ट में विभिन्न बेल्ट ग्रेड के खिलाड़ियों ने भाग लिया:
येलो बेल्ट – 40
ऑरेंज बेल्ट – 30
ग्रीन बेल्ट – 36
ब्लू बेल्ट – 24
पर्पल बेल्ट – 20
ब्राउन बेल्ट – 30
ब्लैक बेल्ट – कई उन्नत खिलाड़ी
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर आगामी प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
इस आयोजन को सफल बनाने में अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, उमा शंकर महतो, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तफरदार और देवंती कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।
शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया का विशेष शिविर व प्रमाण-पत्र वितरण समारोह
स्थान: डोरंडा कॉलेज, रांची
आयोजक: शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया
एक दिवसीय विशेष शिविर में येलो बेल्ट से लेकर ब्राउन बेल्ट तक के खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। आयोजन का नेतृत्व मुख्य प्रशिक्षक हँसी मानस सिन्हा के मार्गदर्शन में हुआ, जबकि प्रमाण पत्रों का वितरण शिहान रंजीत मेहता (ब्लैक बेल्ट 6th डान) द्वारा किया गया।
तीन वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद 24 कराटे खिलाड़ियों ने ब्राउन बेल्ट के विभिन्न क्यू (ग्रेड) प्राप्त किए:
प्रथम क्यू: शाश्वत, शिवम मेहता, कैरोल ओजस पूर्ति, अंकित कुमार नायक, प्रभास मेहता, अतुल कुमार राम, ऋषि सिन्हा, अभिनव कुमार
द्वितीय क्यू: आरव, आमिश रहमान, अरफान रहमान, अंश कुमार गुप्ता, कृतिका ठाकुर, सुहानी टोप्पो, अन्वेषा कुमारी, अंकित कुमार नायक, काशीवी रॉय
तृतीय क्यू: नीलेश कच्छप, खुशाल सिंह महतो, विशाल सिंह महतो, जाह्नवी कुमारी, नवयम सोलंकी, सुरभि सिन्हा, आराध्या कुमारी
इस अवसर पर सह प्रशिक्षक परमानंद गुप्ता, कुलदीप साहू, सोनू सुरीन, पूजा तिर्की, सुमन एक्का और रश्मि कुमारी उपस्थित रहे।
इन दोनों आयोजनों ने झारखंड में कराटे को लेकर बढ़ते रुझान, अनुशासन, और आत्मरक्षा जागरूकता को दर्शाया। खासकर महिलाओं और बच्चों में आत्मरक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता और खिलाड़ियों की तकनीकी प्रगति राज्य के लिए गर्व का विषय है।
