कोडरमा

अब डिजिटल तरीके से पढ़ेंगे तिलैया सैनिक स्कूल के छात्र

Koderma : झारखंड के एकमात्र सैनिक स्कूल तिलैया में अब पढ़ाई और भी आधुनिक हो गई है। छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए स्कूल के सभी 26 क्लासरूम में स्मार्ट पैनल लगाए गए हैं। करीब 70 लाख रुपये की लागत से तैयार इस सुविधा का उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक अमित यादव ने संयुक्त रूप से किया।

यह स्मार्ट पैनल की सुविधा सीसीएल (CCL) के सीएसआर फंड से उपलब्ध कराई गई है, जो केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की पहल पर संभव हो सका। उद्घाटन के मौके पर मंत्री ने कहा कि अब सैनिक स्कूल के बच्चे न केवल डिजिटली स्मार्ट बनेंगे, बल्कि उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई की भी बेहतर सुविधा मिलेगी।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सैनिक स्कूल पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सबसे पहले शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य कर्नल आर. मोहन राव ने मंत्री का शॉल और मोमेंटो देकर स्वागत किया।

देश का सबसे बड़ा सैनिक स्कूल

गौरतलब है कि सैनिक स्कूल तिलैया देश का सबसे बड़ा सैनिक स्कूल है और झारखंड में इकलौता है। यहां कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होती है और अब छात्राओं के लिए भी यह स्कूल खुला है। यहां से हर साल बड़ी संख्या में छात्र एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में चयनित होते हैं। इसके अलावा स्कूल के कई पूर्व छात्र देश की रक्षा सेवाओं और अन्य क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।

डिजिटल पैनल की यह सुविधा अब छात्रों की पढ़ाई को अधिक इंटरएक्टिव और प्रभावशाली बनाएगी। स्कूल प्रबंधन और छात्रों ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री और सीसीएल को धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *