नेमरा गांव में पहुंचे बाबा रामदेव, दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि
Ranchi : झारखंड की राजनीति और आदिवासी समाज के सबसे बड़े स्तंभ माने जाने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्ध कर्म आज उनके पैतृक गांव नेमरा में पूरे विधि-विधान से हो रहा है। इस अवसर पर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियां वहां मौजूद हैं।
बाबा रामदेव ने इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आज जिस तरह राज्य और समाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वे झारखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं और उनसे सभी को सीख लेनी चाहिए।
