स्वतंत्रता दिवस पर पाकुड़ में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया ध्वजारोहण
Pakur : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाकुड़ के आरजे स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसे सलामी दी। इस अवसर पर DC मनीष कुमार, SP निधि द्विवेदी, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्रा, उप विकास आयुक्त सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने परेड का निरीक्षण किया, जिसमें पुलिस बल की टुकड़ियों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन के लिए मंत्री ने पुलिस कर्मियों और स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र और कप प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों कर्मियों और पदाधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
