Ravindra Jadeja

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट के लिये फिट घोषित, अब नागपुर का रुख करेंगे

खेल

भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलने के लिये फिट घोषित कर दिया गया है. क्रिकेट समाचार वेबसाइट क्रिकबज़ की गुरुवार की एक रिपोर्ट अनुसार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने बुधवार को जडेजा की फिटनेस रिपोर्ट जारी की, जिसमें उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी गयी है. जडेजा अब नागपुर का रुख करेंगे, जहां भारतीय टीम पहला टेस्ट शुरू होने से पूर्व चार-दिवसीय कैंप में अभ्यास करेगी.

Ravindra Jadeja ने  अगस्त 2022 में खेला था आखिरी मैच

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत के लिये आखिरी मैच अगस्त 2022 में एशिया कप में खेला था. सौराष्ट्र के 34 वर्षीय हरफनमौला को वहां लगी घुटने की चोट की सर्जरी करवानी पड़ी, जिसके कारण वह पांच माह तक क्रिकेट से दूर रहे.

Ravindra Jadeja ने रणजी मुकाबले में  क्रिकेट पिच पर वापसी की

जडेजा ने 24-27 जनवरी को खेले गये रणजी मुकाबले में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रिकेट पिच पर वापसी की. जडेजा ने इस मैच में 41.4 ओवर फेंके और दूसरी पारी में सात विकेट भी झटके, जिसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की मंजूरी दे दी गयी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का पहला मुकाबला नौ फरवरी से

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला नौ फरवरी से नागपुर में खेला जायेगा, जबकि अन्य तीन मैच क्रमश: दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जायेंगे. भारत के लिये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिये यह टेस्ट सीरीज जीतना जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *