रांची

हेमंत सोरेन हमारे राम हैं, मैं उनका हनुमान हूं : डॉ. इरफान अंसारी

Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी बुधवार को नेमरा पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। यह मुलाकात उस समय हुई, जब सीएम अपने पिता, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद पारंपरिक अंतिम रस्में निभा रहे थे।

नेमरा गांव अब भी शोक और सन्नाटे में डूबा था। गलियों में गमगीन चेहरे, आंगन में पूजा-पाठ की तैयारी और हेमंत सोरेन का सफेद वेश-भूषा में गंभीर, दुख से भरा चेहरा… यह दृश्य देखकर डॉ. अंसारी की आंखें भी नम हो गईं।

भर्राए स्वर में उन्होंने कहा, *“सर, मैंने आपको इस रूप में कभी नहीं देखा। ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि यह वेश-भूषा किसी को ना पहननी पड़े।”* इसके बाद उन्होंने हेमंत सोरेन की ओर बढ़ते हुए भावुक शब्दों में कहा, *“हेमंत सोरेन जी हमारे राम से भी बढ़कर हैं, और मैं उनका हनुमान हूं। हर दुख में, चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहूंगा।”*

डॉ. अंसारी ने यह क्षण अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर भी साझा किया और लिखा— *“हर दुख में आपके हनुमान बनकर खड़ा रहूंगा।”* उनके इन शब्दों में सिर्फ राजनीतिक निष्ठा नहीं, बल्कि भाईचारे और विश्वास का गहरा रिश्ता झलक रहा था।

गांव के माहौल में उस दिन सिर्फ शोक नहीं, बल्कि रिश्तों की गहराई का एक संदेश भी महसूस किया गया — कि संबंध केवल खून से नहीं, दिल से भी बनते हैं। डॉ. अंसारी का यह संकल्प उसी दिल से निकला वचन था, जिसे निभाने का उन्होंने सार्वजनिक रूप से संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *