झारखंड के वुशु खिलाड़ियों को खेल निदेशक ने दी बधाई
रांची : खेल निदेशक श्री शेखर जमुआर ने मंगलवार को वुशु के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एल. प्लेटोदीप सिंह और तनुश्री से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में जोर्जिया के बाटुमी में आयोजित *बाटुमी इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप* में पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।
यह प्रतियोगिता 1 से 6 अगस्त तक आयोजित हुई थी, जिसमें 39 सदस्यीय भारतीय दल ने भाग लिया। इस अवसर पर अवर सचिव श्री राजेश कुमार, झारखंड वुशु एसोसिएशन के उदय साहू, शैलेन्द्र दुबे, विभूति भूषण अमर, शिवेंद्र दुबे सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
श्री जमुआर ने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग और प्रोत्साहन देने का आश्वासन भी दिया।
