जोवाजंजीर में फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में शामिल हुए पूर्व सीएम चंपई सोरेन
सरायकेला-खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कुचाई प्रखंड के जोवाजंजीर गांव में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शिरकत की। यह प्रतियोगिता नव युवक संघ द्वारा हर वर्ष रक्षा बंधन के मौके पर आयोजित की जाती है।
सोरेन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया और बॉल को किक मारकर फाइनल मुकाबले की शुरुआत की। कार्यक्रम में हजारों दर्शक मौजूद रहे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में खेल के प्रति गहरी रुचि साफ झलकी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में ऊर्जा भरते हैं और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने आयोजकों को बधाई दी और युवाओं से खेल-कूद में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
