15 अगस्त के लिए तैयार हो रहा मोरहाबादी मैदान
रांची में आजादी का रंग: बाजार से लेकर सड़कों तक तिरंगे की छटा
रांची : 15 अगस्त अब बस चार दिन दूर है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रांची देशभक्ति के रंग में रंगी नज़र आ रही है। हजारों देशप्रेमी तिरंगे को सलामी देंगे, वहीं सैनिक, पुलिस, एनसीसी कैडेट और अन्य संस्थानों के युवा भव्य परेड में हिस्सा लेंगे। राष्ट्र से जुड़ी कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए शहर में विशेष मंच और विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जहां हजारों लोग एक साथ बैठकर कार्यक्रम का आनंद लेंगे।
शहर में तिरंगे की रौनक
शहीद चौक, अपर बाजार, मेन रोड समेत रांची के हर चौक-चौराहे पर तिरंगे की तीनों रंगों—केसरिया, सफेद और हरे—की छटा बिखरी हुई है। दुकानों में झंडों के साथ बच्चों के लिए चुड़ियां, बैज, टोपी, कुर्ती और अन्य देशभक्ति से जुड़े सामानों की भरमार है।
तिरंगा फ्रॉक ने खींचा ध्यान
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए इस बार बाजार में पहली बार दो से आठ साल तक की बच्चियों के लिए तिरंगा फ्रॉक भी उतारी गई है। झंडों की कीमत आकार के अनुसार तय है—सबसे छोटा झंडा 10 रुपये का और 6 फीट लंबा व 4 फीट चौड़ा तिरंगा 1100 रुपये का मिल रहा है। बैज 10-30 रुपये, टोपी 50-120 रुपये, हेयरबैंड 30 रुपये, स्टीकर 10 रुपये और दुपट्टा 30 रुपये में उपलब्ध हैं।
रांची का बाजार इस समय पूरी तरह देशभक्ति के रंग में सराबोर है, और हर गली-मोहल्ला आजादी के जश्न की तैयारियों से गूंज रहा है।
