झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने स्वर्गीय शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
रांची, 11 अगस्त । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नेतृत्व में सोमवार को मारवाड़ी सहायक समिति, अग्रवाल सभा और रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल नेमरा पहुंचा। यहां प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए और दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर दिवंगत नेता के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि “गुरुजी जैसा न कोई था और न कोई हो सकता है।” उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सज्जन पड़िया, महामंत्री निर्मल बुधिया, कोषाध्यक्ष कमलेश संचेती, अग्रवाल सभा के सचिव अनिल अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) पवन पोद्दार, संयुक्त महामंत्री अनिल अग्रवाल, निर्भय शंकर हरित समेत कई अन्य लोग शामिल थे।
