गोड्डा में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया पूर्व भाजपा प्रत्याशी सूर्या हांसदा
गोड्डा, 11 अगस्त । कई आपराधिक मामलों में वांछित पूर्व भाजपा प्रत्याशी सूर्या हांसदा सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस के अनुसार, रविवार को उसकी गिरफ्तारी के बाद हथियार बरामद करने के लिए उसे ललमटिया जंगल ले जाया गया था। इस दौरान उसने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने गोली चला दी और उसकी मौके पर मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने मुठभेड़ में सूर्या की मौत की पुष्टि की।
सूर्या के एनकाउंटर की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। एहतियातन पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले सूर्या हांसदा ने 2019 में बोरियो विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। इससे पहले वे दो बार जेवीएम और एक बार भाजपा से चुनाव लड़ चुके थे। पिछला विधानसभा चुनाव उन्होंने जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम से लड़ा था।
सूर्या का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उन पर अडानी कंपनी की वाटर पाइपलाइन परियोजना में लगे वाहनों में आगजनी का आरोप था। 9 जनवरी 2020 को गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की साजिश में उनका नाम सामने आया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पूछताछ में सूर्या की भूमिका का खुलासा किया।
वहीं, सूर्या की मां, जो जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं, ने दावा किया कि सूर्या का वेल्लोर में इलाज चल रहा था। वह देवघर लौटने के बाद मोहनपुर के नवाडीह में रिश्तेदार के यहां ठहरा था, तभी सादे कपड़ों में पुलिस बाइक से आई और उसे ले गई। इसके बाद से वह लापता था और उन्हें अनहोनी की आशंका थी।
