स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पटना में श्रम मंत्री संजय यादव की मां का लिया हालचाल, भावुक हुए दोनों मंत्री
Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सोमवार को पटना के मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की मां की तबीयत का हालचाल लिया। मां को देखकर डॉ. अंसारी भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए।
इस भावुक पल में मंत्री संजय यादव भी खुद को संभाल नहीं पाए। डॉ. अंसारी ने कहा कि मां के न होने का दर्द मैं अच्छी तरह समझता हूं, क्योंकि मैंने भी अपनी मां को खोया है। जीवन में मां का होना सबसे बड़ा सुकून है और आज मेरे बड़े भाई संजय यादव पर क्या बीत रही होगी, मैं महसूस कर सकता हूं।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि संजय यादव की मां जल्द स्वस्थ होंगी। इस दौरान डॉ. अंसारी ने treating डॉक्टर से लंबी चर्चा कर इलाज की जानकारी भी ली।
