पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर बंधु तिर्की ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को दिए सुझाव
Ranchi : कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने सोमवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पेसा कानून के ड्राफ्ट पर अपनी राय साझा की और आवश्यक संशोधनों से संबंधित सुझावों का एक दस्तावेज मंत्री को सौंपा।
बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड जैसे आदिवासी बहुल राज्य के लिए पेसा कानून की भूमिका बेहद अहम है। इसे केवल लागू करना ही नहीं, बल्कि प्रभावी ढंग से ज़मीन पर उतारना भी जरूरी है। उन्होंने पंचायत राज विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यदि कुछ महत्वपूर्ण सुधार किए जाएं, तो यह पहल और सफल हो सकती है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके सुझाव ग्राम सभा को सशक्त बनाने, गांवों के समावेशी विकास और झारखंड की पारंपरिक सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से दिए गए हैं। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच पेसा कानून के बेहतर क्रियान्वयन और रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
