भट्टी चौक में साहिल उर्फ़ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव
रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के पास रविवार दोपहर साहिल उर्फ़ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक साहिल कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। साहिल की मां के अनुसार, अरमान नामक युवक ने उसे गोली मारी।
घटना के बाद से पूरे इलाके में गम और तनाव का माहौल है। गोली मारने का आरोप पूर्व पार्षद असलम के भाई आसिफ पर लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जेल से रिहाई के बाद से आसिफ लगातार साहिल को धमकी दे रहा था।
सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
**जेल में हुआ था विवाद**
सूत्रों के अनुसार, साहिल आर्म्स एक्ट के मामले में जेल गया था और कुछ महीने पहले ही रिहा हुआ था। जेल में रहने के दौरान साहिल और असलम के बीच विवाद हुआ था, जिसमें साहिल ने असलम और उसके भाई आसिफ से मारपीट की थी।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही आसिफ भी जेल से बाहर आया था और तब से वह साहिल को लगातार धमकी दे रहा था। रविवार दोपहर अरमान नामक युवक साहिल को भट्टी चौक बुलाकर लाया और उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
