पिता की याद में भावुक हुए CM हेमंत सोरेन, कहा – बाबा अब प्रकृति में हैं
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज (10 अगस्त) 50वां जन्मदिन है, लेकिन इस साल का यह दिन उनके लिए बेहद सूना और भावुक है। बीते 4 अगस्त को उनके पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन हो गया था। इस समय सीएम अपने पैतृक गांव नेमरा में पिता का श्राद्ध कर्म कर पुत्र धर्म निभा रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा—
आज बाबा बहुत याद आ रहे हैं। मुझे जीवन देने वाले, जीवन की जड़ों से जुड़े मेरे बाबा अब मेरे साथ नहीं हैं। बचपन में जिनकी मजबूत उंगलियों ने मेरे कदम थामे, संघर्ष और निश्चल प्रेम से जीना सिखाया, वही अब प्रकृति का हिस्सा बन गए हैं।”
सीएम ने आगे लिखा कि उन्हें विश्वास है, *”बाबा सूरज की रोशनी, पेड़ों की छाया, बहती हवा, नदियों की धार और हर उस अग्नि में हैं, जिसने उन्हें सत्य, संघर्ष और निडर होकर जन-सेवा का मार्ग दिखाया।”* उन्होंने कहा कि पिता के आदर्श और विचार उनके लिए सिर्फ पुत्र धर्म नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व हैं।
पोस्ट के अंत में हेमंत सोरेन ने लिखा—
बाबा अब मिट्टी, हवा, जंगल, नदियों और पहाड़ों में हैं। गर्व है कि मैं वीर योद्धा दिशोम गुरुजी की संतान हूं। वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!
