झारखंड के चिरूडीह में लगेगी दिवंगत शिबू सोरेन की प्रतिमा, नाम होगा ‘स्टैच्यू ऑफ स्ट्रगल’
जामताड़ा, 10 अगस्त । झारखंड सरकार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक स्वर्गीय शिबू सोरेन की आदमकद प्रतिमा स्थापित करवाएगी। यह प्रतिमा जामताड़ा के चिरूडीह में लगाई जाएगी और इसका नाम **‘स्टैच्यू ऑफ स्ट्रगल’** होगा।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने चिरूडीह से ही महाजनों के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की थी। वर्ष 1975 में हुए चिरूडीह कांड में 11 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में न्यायालयीन कार्रवाई के दौरान शिबू सोरेन को जेल भी जाना पड़ा, लेकिन बाद में वे बाइज्जत बरी हो गए। इसी घटना के बाद उन्हें ‘गुरुजी’ के नाम से पहचान मिली।
उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन का छह दिन पूर्व निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़ जिला, गोला अंचल) में किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों वहीं पर रहकर पिता का श्रद्धकर्म संपन्न कर रहे हैं।
