रांची

बाबूलाल मरांडी का आरोप – बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रकरण में राज्य सरकार आस्था पर भी कर रही राजनीति


रांची, 09 अगस्त । झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर और सांसद निशिकांत दूबे प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज्य सरकार पर आस्था के अधिकार पर भी राजनीति करने का आरोप लगाया।


निशिकांत दूबे की गिरफ्तारी से पुलिस का इनकार

मरांडी ने कहा कि गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे पर शनिवार को बाबा वैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश और धक्का-मुक्की समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद वे खुद थाने जाकर गिरफ्तारी देने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने से मना कर दिया।
उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ भी मंदिर में पूजा करने पर केस दर्ज किया गया था। सोचिए, अब आस्था पर भी राजनीति हो रही है।”


मामला राजनीतिक, सिर्फ निशाना साधने के लिए : मरांडी

मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यह साफ दिखता है कि यह पूरा मामला राजनीतिक था। केवल सांसद निशिकांत दूबे और सांसद मनोज तिवारी को परेशान करने के लिए ऐसा किया गया।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को डराने, दबाने और बदनाम करने के लिए लगातार नए केस गढ़ना और पुलिस कार्रवाई करना राज्य सरकार का पैटर्न बन गया है।


भाजपा नहीं डरेगी दमनात्मक कार्रवाइयों से

मरांडी ने कहा कि सच को दबाना नामुमकिन है और भाजपा कार्यकर्ता राज्य सरकार प्रायोजित दमनात्मक कार्रवाइयों से डरने वाले नहीं हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *