विश्व आदिवासी दिवस पर जामताड़ा पहुंचे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, कहा— फिर से चाहिए जनआंदोलन
जामताड़ा, 9 अगस्त । पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जामताड़ा पहुंचे। हेलीपैड पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण, महामंत्री दिलीप हेम्ब्रम, आदिवासी मोर्चा अध्यक्ष मंगल सोरेन व अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत में चंपाई सोरेन ने कहा कि आदिवासियों का संघर्ष तिलका मांझी के समय से जारी है, लेकिन इसके बावजूद “हमने पाया कुछ नहीं, खोया बहुत कुछ है।” उन्होंने कहा कि आदिवासियों के हित में फिर से जनआंदोलन की जरूरत है। धर्मांतरण के मुद्दे पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि “यह सब बंद होगा, बहुत जल्द बंद होगा।”
उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर हमें यह आकलन करना चाहिए कि अब तक हमने क्या खोया और क्या पाया, और आगे हित में किस तरह काम किया जा सकता है, इस पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए।
