अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस ने किया कार्यक्रम
रांची, 9 अगस्त । प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कांग्रेसजनों ने स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आदिवासी समुदाय को शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश अध्यक्ष कमलेश ने कहा कि “करो या मरो” का नारा आज ही के दिन दिया गया था, जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज आज जागरूक है और अपनी परंपरा व संस्कृति की रक्षा के लिए संघर्षरत है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भारत छोड़ो आंदोलन को आजादी का मील का पत्थर बताया और कहा कि आदिवासी समुदाय ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर झारखंड निर्माण तक अहम भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम में अनादी ब्रह्म, राकेश सिन्हा, विनय सिन्हा, सोनाल शांति, अभिलाष साहू, गजेंद्र सिंह, जगदीश साहू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
