पश्चिमी सिंहभूमि

चाईबासा में ‘बंधन प्यार का’ : रोट्रैक्ट क्लब ने सीआरपीएफ जवानों संग मनाया रक्षाबंधन


चाईबासा, 9 अगस्त । रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा की ओर से शनिवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ‘बंधन प्यार का’ शीर्षक से एक भावनात्मक और स्नेहभरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन एस. आर. रूंगटा के सौजन्य से 197 बटालियन सीआरपीएफ कैंप, जिला स्कूल प्रांगण, चाईबासा में हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य देश की सेवा में तैनात जवानों को राखी बांधकर उनका मनोबल बढ़ाना और भाई-बहन के रिश्ते को सशक्त करना था। मुख्य अतिथि 197 बटालियन के कमांडेंट सुरेश कुमार ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और इस अनोखी पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जवानों को घर और परिवार की कमी कम महसूस होती है।

विशिष्ट अतिथियों में ए. के. ठाकुर (2Iसीसी), परमिंदर नारायण (2Iसीसी), विजय चौधरी, शंभू कुमार विश्वास (डीसी), सुरेंद्र कुमार राम (एसएम) और दयाल राम (आईएनएसपी) शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम चेयरमैन विकास गुप्ता ने किया। क्लब अध्यक्ष विनय लोधा, सचिव केशव दोदराजका, और सदस्यगण अमित पोद्दार, विनय दोदराजका, हर्षित मुंधरा, सौरव राम, सदाशिव खत्री, सौरभ कुमार गुप्ता, विष्णु भूत आदि की सक्रिय भागीदारी रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *