खेलझारखंड

64वीं राष्ट्रीय सुब्रतो कप के लिए झारखंड टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर जारी


तकनीकी, शारीरिक और मानसिक तैयारी पर विशेष जोर

रांची, 8 अगस्त : 64वीं राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लक्ष्य से झारखंड टीम के चयनित खिलाड़ी इन दिनों खेलगांव स्थित प्रैक्टिस मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को तकनीकी, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

यह 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर तीन चरणों में आयोजित हो रहा है—

  • अंडर-17 बालिका वर्ग: 1 से 16 अगस्त 2025
  • अंडर-15 बालक वर्ग: 9 से 25 अगस्त 2025
  • अंडर-17 बालक वर्ग: 24 अगस्त से 13 सितंबर 2025

प्रशिक्षण दल में मुख्य कोच अमित शर्मा, सहायक कोच सुशीला साहू और आभा मिंज, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राजीव रंजन, योग प्रशिक्षक डॉ. अखिलेश यादव तथा टीम प्रबंधक बिंदु कुजूर शामिल हैं।

शिविर में फुटबॉल के सूक्ष्म तकनीकी पहलुओं, फिटनेस, योग और बॉडी रिलैक्सेशन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए आवास और भोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है, जिससे वे पूरी तरह प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद झारखंड की टीमें दिल्ली और बेंगलुरु में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने बताया कि यह शिविर राज्य के उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय व भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का मजबूत आधार बनेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *