रांची में 161वां श्री श्याम भंडारा भव्य रूप से सम्पन्न, भक्ति से गूंजा हरमू रोड
सैकड़ों भक्तों ने लिया प्रसाद, मंदिर परिसर में हुआ भजन-कीर्तन और भोग अर्पण
रांची: हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में रविवार को श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 161वां श्री श्याम भंडारा अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से आयोजित किया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर भक्ति रस में डूबा रहा और हरमू रोड भक्तों की जयकारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, शंभु नाथ चौधरी, रीता, संजीत, रंजना, आदित्य, अदिति एवं अन्य परिवारजनों द्वारा श्री श्याम के भोग भजन से की गई। “आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी” जैसे भक्ति गीतों के बीच भक्तों ने एक स्वर में बाबा से भोग स्वीकार करने की प्रार्थना की।
खाटूनरेश, बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल, शालिग्राम और गरुड़ जी को भोग अर्पित कर महाप्रसाद को विशाल भंडारे में सम्मिलित किया गया। चौधरी परिवार ने पहले मंदिर के आचार्यों को भोग खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
भंडारे के समय भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हरमू रोड पर लंबी कतारें लग गईं और “खाटूनरेश की जय” के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। गणेश वंदना के साथ भंडारे का प्रसाद वितरण आरंभ हुआ।
इस अवसर पर भक्तों को जो प्रसाद वितरित किया गया, उसमें मसाला बाटी, सादा बाटी, पंचमेला दाल, आलू चौखा, चटनी, खीर और चूरमा शामिल था। खीर-चूरमा, श्री श्याम मंदिर की परंपरा अनुसार हर भंडारे का प्रमुख महाप्रसाद होता है और सबसे पहले उसे ही भोग लगाया जाता है।
भोग के बाद मंदिर मंडल के सदस्य रतन शर्मा और सहयोगी रांची गौशाला जाकर गौमाता को भोजन कराते हैं, जो श्याम सेवा की विशेष परंपरा का हिस्सा है। इस भंडारे में 2500 से अधिक भक्तों ने भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया।
प्रसाद की शुद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया, जिसकी निगरानी अध्यक्ष सुरेश सरावगी के निर्देशन में की गई। कार्यक्रम में अजय मारू (पूर्व राज्यसभा सांसद), श्रवण ढानढनिया, गोपाल मुरारका, राजेश ढानढनिया, राहुल मारू, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, कमलेश सावा, वेद भूषण जैन, रोहन अग्रवाल, कौशल चौधरी, कृष्णा अग्रवाल, हर्ष कुमार सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सेवा दी।
मंडल मंत्री गौरव अग्रवाल (मोनू) ने जानकारी दी कि आगामी मंगलवार को मंदिर में 160वां सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा।
