Home

देवघर : श्रावणी मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 44 लाख ने किया जलार्पण


देवघर, 3 अगस्त। बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर में चल रहे श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। अब तक सावन की तीन सोमवारी को लाखों श्रद्धालु बाबा नगरी पहुंच चुके हैं। सोमवार को सावन की अंतिम सोमवारी है, जिसमें लगभग 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है।

अब तक 44 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जानकारी दी कि 1 अगस्त तक करीब 44 लाख श्रद्धालु बाबा मंदिर में जलार्पण कर चुके हैं। सावन समाप्त होने में अभी एक सप्ताह शेष है, जिससे अनुमान है कि यह संख्या पिछले वर्ष के 47 लाख के आंकड़े को पार कर सकती है।

मंदिर को हुई 5.34 करोड़ रुपये की आय

श्रावणी मेले के दौरान बाबा मंदिर की अब तक की कुल आय 5 करोड़ 34 लाख रुपये रही है। यह राशि विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुई है।

शिव के जयकारों से गूंजा बाबा धाम

श्रावणी मेले के 24वें दिन, रविवार सुबह 4:22 बजे से श्रद्धालु कतार में लगकर जलार्पण कर रहे हैं। मंदिर परिसर ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज रहा है।

“शीघ्र दर्शनम” सेवा अस्थायी रूप से बंद

प्रशासन ने जानकारी दी है कि रविवार और सोमवार को “शीघ्र दर्शनम” सेवा बंद रहेगी, ताकि सभी श्रद्धालु सामान्य कतार से दर्शन कर सकें और भीड़ प्रबंधन बेहतर हो सके।

प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

आखिरी सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता और यातायात सहित सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *