वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
रांची: पत्रकारिता जगत के मार्गदर्शक और गुरु के रूप में प्रतिष्ठित हरिनारायण सिंह का रविवार को निधन हो गया। दोपहर 12 बजे सैमफोर्ड अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित किया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और पिछले एक सप्ताह से सैमफोर्ड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
उनके निधन की पुष्टि उनके पुत्र राकेश सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से की। हरिनारायण सिंह ने अपने जीवन में पत्रकारिता को नई दिशा दी और अनेक पत्रकारों के प्रेरणास्त्रोत रहे।
उनकी असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कई पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और शुभचिंतक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
