शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य का हालचाल लेने दिल्ली पहुंची मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
रांची: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य का हालचाल लिया। इस दौरान उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम से मुलाकात कर उनके उपचार से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षा मंत्री को अस्पताल में सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं और उनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। इस मौके पर मंत्री के बेटे सोमेश सोरेन भी मौजूद थे।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि रामदास सोरेन जी जल्द से जल्द स्वस्थ हों और फिर से सक्रिय रूप से राजनीति में अपना योगदान दें।” राज्य सरकार और उनके समर्थकों की ओर से भी शिक्षा मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
