साहिबगंज में गंगा नदी में नाव पलटने से एक की मौत, तीन लापता
साहिबगंज, 2 अगस्त । झारखंड के साहिबगंज जिले के महाराजपुर गड़ाई दियारा क्षेत्र में शनिवार को गंगा नदी में नाव पलटने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं। हादसे के समय नाव में कुल 31 लोग सवार थे, जिनमें से 27 लोग तैरकर सुरक्षित निकल आए।
पुलिस के अनुसार, यह सभी लोग रांगा थाना क्षेत्र के मुकुर झुमुर गांव के आदिवासी समुदाय से हैं, जो चूहा मारने के लिए दियारा क्षेत्र जा रहे थे। उसी दौरान गंगा नदी में नाव पलट गई और सभी सवार लोग पानी में गिर पड़े। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए हैं। 13 लोग सुरक्षित तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार राहत और बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे और लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।
