झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया
पूर्वी सिंहभूम, 2 अगस्त । झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर बनी हुई है। शनिवार सुबह जमशेदपुर स्थित सरकारी आवास के बाथरूम में फिसलकर गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट हो गया। प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में रेफर किया गया।
घटना के बाद परिजन उन्हें तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर जमशेदपुर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें सोनारी एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां से एयर एम्बुलेंस के जरिए उन्हें दिल्ली रवाना किया गया।
सोनारी एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, विधायक मंगल कालिंदी, कुणाल षाडंगी और झामुमो नेता राजू गिरी सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। अर्जुन मुंडा ने कहा कि रामदास सोरेन उनके अच्छे मित्र हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, “शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अस्वस्थ होने की खबर बेहद चिंताजनक है। मैं लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रहा हूं। आप सभी से प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वस्थ हों।”
