खेल

यू-23 राँची जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 04 अगस्त को खेलगांव, राँची में आयोजित


राँची, 01 अगस्त 2025: आगामी यू-23 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता, जो 10 से 11 अगस्त 2025 तक लोहरदगा, झारखंड में आयोजित होनी है, के लिए राँची जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04 अगस्त 2025 (सोमवार) को सुनिश्चित किया गया है।

यह प्रतियोगिता प्रातः 7:00 बजे से गणपत राय इनडोर स्टेडियम, खेलगांव, राँची में शुरू होगी।

भागीदारी के नियम:

  • प्रतियोगिता में वर्ष 2002 से 2006 के बीच जन्मे सभी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
  • वर्ष 2007 में जन्मे खिलाड़ी मेडिकल सर्टिफिकेट या पेरेंटल सर्टिफिकेट के साथ भाग ले सकेंगे।

भार वर्ग (Weight Categories):

पुरुष ग्रीको-रोमन (Greco-Roman):
55kg, 60kg, 63kg, 67kg, 72kg, 77kg, 82kg, 87kg, 97kg, 130kg

महिला (Women):
50kg, 53kg, 55kg, 57kg, 59kg, 62kg, 65kg, 68kg, 72kg, 76kg

पुरुष फ्रीस्टाइल (Freestyle):
57kg, 61kg, 65kg, 70kg, 74kg, 79kg, 86kg, 92kg, 97kg, 125kg

आवश्यक दस्तावेज:

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी:

  • पंचायत या नगर परिषद द्वारा निर्गत जन्म प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

संपर्क:

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
राजीव रंजन (भीम): 7352062572


अगर आप चाहें तो इस न्यूज़ को पोस्टर या प्रेस रिलीज़ फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *