Home

सेना की जमीन घोटाला मामला: आरोपी अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत


रांची: सेना की जमीन से जुड़े बहुचर्चित लैंड स्कैम केस में आरोपी अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। देश की सर्वोच्च अदालत ने शुक्रवार को उन्हें जमानत दे दी, जिससे अब उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले जिन अन्य मामलों में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, उनमें भी उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है।

हाईकोर्ट से झटका, सुप्रीम कोर्ट से राहत

इससे पहले अप्रैल 2025 में झारखंड हाईकोर्ट ने अमित अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की, जहां से उन्हें यह राहत मिली।

ईडी केस नंबर 18/2022 से जुड़ा है मामला

सुप्रीम कोर्ट से मिली यह जमानत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के केस नंबर 18/2022 से संबंधित है। इस केस में अमित अग्रवाल समेत कई अन्य आरोपी हैं, जिनमें पूर्व डीसी छवि रंजन, दिलीप घोष, भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान, और मोहम्मद सद्दाम के नाम शामिल हैं।

क्या है मामला?

यह मामला सेना की जमीन पर फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए कब्जा कर उसे बेचने और खरीदने से जुड़ा है। इसमें भारी वित्तीय अनियमितताओं की आशंका है। मामले की जांच ईडी और राज्य पुलिस, दोनों एजेंसियां लंबे समय से कर रही हैं।

मामला अभी खत्म नहीं

हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अमित अग्रवाल को अस्थायी राहत जरूर मिली है, लेकिन कानूनी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। मामले की जांच और अदालत में सुनवाई आगे भी जारी रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *