रांची: झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सुचारु संचालन पर बनी रणनीति
रांची: झारखंड विधानसभा के तृतीय (मॉनसून) सत्र की शुरुआत शुक्रवार को हुई। सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।
विधायी कार्यों और प्रश्नकाल पर हुई चर्चा
बैठक में सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों, प्रश्नकाल, और अन्य विधायी कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सदन के सुचारु संचालन के लिए रणनीति तय की गई, ताकि सत्र प्रभावी और व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके।
अहम माना जा रहा यह कदम
मॉनसून सत्र के पहले दिन हुई यह बैठक सत्र के प्रभावी संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। कार्यमंत्रणा समिति की इस बैठक से यह संकेत मिला है कि सत्र के दौरान गंभीरता से विधायी कार्यों को अंजाम देने की कोशिश की जाएगी।
