रांची

मॉनसून सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की रणनीतिक बैठक, विपक्ष के हमलों से निपटने की बनाई रूपरेखा


रांची, 31 जुलाई: झारखंड विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र को लेकर गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सत्र के दौरान सरकार की रणनीति, विपक्ष के संभावित आरोपों का जवाब देने की तैयारी और सामाजिक मुद्दों पर पार्टी की स्थिति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि पार्टी सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है और विपक्ष के हमलों का डटकर सामना किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम एकजुट होकर सरकार की नीतियों का समर्थन करेंगे और विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यात्मक जवाब देंगे।”

जातिगत संबोधनों पर विशेष प्रस्ताव लाने की तैयारी

बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तय किया गया कि राज्य में जातिगत असमानता और सामाजिक सम्मान से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में एसआईआर (सर, इत्यादि संबोधन) जैसे जातिसूचक संबोधनों के औपचारिक उपयोग को बंद करने हेतु एक विशेष प्रस्ताव लाया जाएगा।

प्रदीप यादव ने कहा कि यह विषय आगामी गठबंधन विधायक दल की बैठक में भी प्रमुखता से उठाया जाएगा ताकि साझा सहमति बनाकर इसे सदन में प्रस्तुत किया जा सके।

विपक्ष के आरोपों का तथ्यों से दिया जाएगा जवाब

बैठक में कांग्रेस विधायकों ने मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष के प्रत्येक आरोप का सटीक और तथ्यों पर आधारित जवाब देने का संकल्प लिया। सभी विधायकों ने सत्र में सकारात्मक और प्रभावशाली भूमिका निभाने पर जोर देते हुए सरकार की उपलब्धियों और जनहितकारी योजनाओं को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *