नगर निकाय चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया की जांच में जुटा ओबीसी आयोग
जमशेदपुर, 31 जुलाई । राज्य में प्रस्तावित नगर निकाय चुनावों से पहले ओबीसी आरक्षण को लेकर ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया की समीक्षा हेतु झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम गुरुवार को जमशेदपुर पहुंची। आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में टीम ने सर्किट हाउस में पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगर निकाय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक के दौरान नगर निकायों की वर्तमान स्थिति, ओबीसी मतदाताओं की संख्या और उनकी जातिगत पृष्ठभूमि पर विस्तृत चर्चा की गई। आयोग की टीम अब वार्ड स्तर पर जाकर ओबीसी समुदाय के मतदाताओं की पहचान, संख्या और सामाजिक स्थिति का मूल्यांकन कर रही है। इसके तहत मतदाता सूची में दर्ज नाम, अभिभावक का नाम और जाति की स्पष्टता की गहन जांच की जाएगी ताकि पात्र व्यक्तियों को राजनीतिक आरक्षण का अधिकार मिल सके।
अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने बताया कि आयोग द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कराया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ओबीसी सूची में शामिल व्यक्तियों की जातीय पहचान स्पष्ट रूप से दर्ज हो। उन्होंने चेताया कि यदि मतदाता सूची में जाति अस्पष्ट मिलती है, तो यह राजनीतिक प्रतिनिधित्व में बाधा बन सकती है और ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया अधूरी रह सकती है।
इसके साथ ही बैठक में इस बात की भी समीक्षा की गई कि पिछड़े वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में कोई प्रशासनिक अड़चन तो नहीं आ रही है। आयोग यह भी जांच कर रहा है कि आउटसोर्सिंग के ज़रिए की जा रही नियुक्तियों में ओबीसी वर्ग को निर्धारित आरक्षण मिल रहा है या नहीं।
जमशेदपुर के बाद आयोग की टीम सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिलों का दौरा कर वहां की नगर निकायों में ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया की स्थिति की समीक्षा करेगी। इस दौरान आयोग के सदस्य नरेश वर्मा भी मौजूद रहे।
