प्रशिक्षकों के कौशल विकास के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
रांची, 30 जुलाई । खेल निदेशालय और SAJHA के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षकों के लिए दो दिवसीय “प्रशिक्षकों का कौशल विकास कार्यक्रम” की शुरुआत सोमवार को मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के सभागार में हुई।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के खेल मंत्री सुदेश कुमार महतो (सोनू) ने किया। पहले दिन हॉकी और फुटबॉल प्रशिक्षकों को आधुनिक प्रशिक्षण पद्धतियाँ, समय प्रबंधन, फिटनेस, इंजरी प्रोटोकॉल, रिकवरी प्रोसेस, खेल मनोविज्ञान, खेल विज्ञान और डोपिंग से संबंधित बुनियादी जानकारियाँ दी गईं।
कार्यक्रम में मुख्य विशेषज्ञ के रूप में डॉ. इंद्र प्रकाश नागी (पूर्व निदेशक, NSNIS, SAI) ने मार्गदर्शन दिया। अन्य विशेषज्ञों में वॉलीबॉल के पूर्व मुख्य कोच गुरमेश सिंह, उच्च प्रदर्शन विश्लेषक डॉ. रमेश चंद्र त्रिवेदी, NADA के DCO मनीष कुमार तिवारी, और खेल वैज्ञानिक हिमांशु अधिकारी शामिल रहे।
इस अवसर पर खेल निदेशक शेखर जमुआर, उप निदेशक राजेश कुमार, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी, और JOA महासचिव मधुकांत पाठक समेत कई गणमान्य अधिकारी व प्रशिक्षक उपस्थित थे।
