देवघर में भीषण सड़क हादसा: कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, 23 घायल,राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
देवघर, 29 जुलाई : झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह एक कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए हैं। इनमें आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को देवघर सदर अस्पताल और गंभीर को एम्स में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वालों में शामिल हैं:
- सुभाष तुरी (40) – बस चालक, निवासी चकरमा, थाना मोहनपुर, जिला देवघर
- दुर्गावती देवी (45) – निवासी मतराजी, थाना लोकरिया, पश्चिम चंपारण, बिहार
- सुमन कुमारी (30) – निवासी सनोरा, थाना पड़ैया, गया, बिहार
- समदा देवी (40) – निवासी तरेगना, थाना धनरूआ, पटना, बिहार
- पीयूष कुमार उर्फ शिवराज (15) – निवासी महनार, जिला वैशाली, बिहार
- देवकी प्रसाद – निवासी तरेगना, धनरूआ, पटना, बिहार (एम्स ले जाने के दौरान मौत)
कैसे हुआ हादसा?
देवघर एसडीओ रवि कुमार के अनुसार, श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन के बाद बासुकिनाथ धाम जा रहे थे। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई, फिर ईंटों के ढेर से जा टकराई।
एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने पुष्टि की कि कुल 6 लोगों की मौत हुई है और 23 घायल हैं। गंभीर रूप से घायल 8 श्रद्धालुओं का इलाज एम्स में चल रहा है।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
राज्यपाल संतोष गंगवार ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा,
“देवघर से बासुकीनाथ जा रही कांवड़ियों की बस दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। बाबा भोलेनाथ से घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,
“देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन राहत व बचाव कार्य कर रहा है। बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति दें।”
18 श्रद्धालुओं की मौत का दावा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत का दावा किया है।
बाबूलाल मरांडी ने लिखा:
“देवघर-बासुकीनाथ सड़क पर हुए हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत अत्यंत पीड़ादायक है। प्रशासन घायल श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज उपलब्ध कराए।”
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा:
“मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में बस और ट्रक की टक्कर से 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई। बाबा बैद्यनाथ उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।”
