स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने की घोषणा : झारखंड के सभी जिला अस्पतालों को मिलेंगे चार-चार नए एंबुलेंस
रांची, 28 जुलाई । झारखंड सरकार राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य के सभी जिला अस्पतालों को चार-चार नए एंबुलेंस प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों को अस्पताल तक लाने-लेजाने के लिए 15 हजार स्ट्रेचर भी जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को रांची के नामकुम स्थित मानकुम में आयोजित एक समारोह में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह पहल ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
इससे पहले उन्होंने लोक स्वास्थ्य संस्थान के प्रेक्षागृह में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का उद्घाटन किया, जहां राष्ट्रीय गुणवत्ता योजनाओं — कायाकल्प, एनक्वास, लक्ष्य और मुस्कान — में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 744 स्वास्थ्य संस्थानों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रांची सदर अस्पताल को कायाकल्प श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान हासिल करने पर 50 लाख रुपये और इको-फ्रेंडली श्रेणी में 10 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
मंत्री अंसारी ने कहा, “जब तक झारखंड की स्वास्थ्य सेवाएं जन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं हो जातीं, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा।” उन्होंने आगे बताया कि राज्य में छह नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है, जिनमें से एक जामताड़ा में खुलेगा। वहीं रिम्स-2 और रोबोटिक इलाज की शुरुआत को उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने स्वास्थ्यकर्मियों के मनोबल को बनाए रखने की आवश्यकता जताई और अनुबंधकर्मी कर्मचारियों की गृह जिला में पोस्टिंग की मांग की।
समारोह में अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम निदेशक शशि प्रकाश झा, मेडिकल कॉरपोरेशन के एमडी अबु इमरान, डॉ. सिद्धार्थ सान्याल, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी और सम्मानित संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
