ऑपरेशन महादेव: श्रीनगर के लिडवास में भारतीय सेना ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड भी मारा गया
श्रीनगर | 28 जुलाई 2025 : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित लिडवास इलाके में भारतीय सेना ने सोमवार को एक बड़े आतंकरोधी अभियान में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। सेना की चिनार कॉर्प्स द्वारा चलाए गए इस अभियान को “ऑपरेशन महादेव” नाम दिया गया है, जो सावन की तीसरी सोमवारी के दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
लश्कर कमांडर हाशिम मूसा के मारे जाने की संभावना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर और 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शामिल हो सकता है। हालांकि, सेना ने अभी तक उसकी आधिकारिक पहचान की पुष्टि नहीं की है। मुठभेड़ स्थल से अमेरिका निर्मित M4 कार्बाइन, AK-47 राइफल, 17 ग्रेनेड और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।
खुफिया सूचना पर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
सेना के अधिकारियों के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार सुबह लिडवास इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान दो बार गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर ऑपरेशन शुरू किया। शाम तक आतंकियों को ढेर कर दिया गया और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है।
पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की गई थी जान
22 अप्रैल 2025 को बायसरन घाटी, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे और 16 गंभीर रूप से घायल हुए थे। आतंकी हमले में धार्मिक पहचान के आधार पर निशाना बनाए जाने की बात सामने आई थी। जांच में हाशिम मूसा, आदिल हुसैन ठोकर (अनंतनाग) और अली उर्फ तल्हा भाई के नाम सामने आए थे। तीनों पर ₹20-20 लाख का इनाम घोषित किया गया था। हाशिम मूसा को पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का पूर्व कमांडो बताया गया था।
NIA जांच और अन्य गिरफ्तारियां
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस हमले की जांच कर रही है। अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि उनकी जानकारी से ही यह ऑपरेशन संभव हुआ या नहीं। अब लिडवास एनकाउंटर के बाद अन्य संदिग्ध ठिकानों पर सेना और पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही हैं।
