गुमला: बसिया में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत, नशे और तेज रफ्तार बनी कारण
गुमला, 27 जुलाई 2025 — गुमला जिले के बसिया प्रखंड मुख्यालय स्थित रांची–सिमडेगा मुख्य पथ पर रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन चलाने के कारण हुआ।
हादसे का विवरण:
जानकारी के अनुसार, बसिया पेट्रोल पंप के निकट पुरुषोत्तम राम चक्रवर्ती के फास्ट फूड होटल में कार्यरत तीन युवक —
- रामजीत महतो (30), निवासी गरई, कामडारा
- जीवन थापा (28), निवासी नेपाल
- रामा गोप उर्फ छोटू (30), निवासी शिवपुरी, बसिया
रविवार की छुट्टी के दिन होटल बंद कर तीनों ने एक साथ समय बिताने का निर्णय लिया। वे रामजीत महतो के घर पर मिले, जहां खाने के साथ नशा भी किया, फिर एक ही बाइक पर सवार होकर कोनबीर की ओर निकल पड़े।
लौटते समय मनोज साहू के घर के पास एक खड़ी ट्रक से उनकी बाइक पीछे से टकरा गई।
- रामजीत महतो और जीवन थापा की मौके पर ही मौत हो गई।
- रामा गोप उर्फ छोटू को गंभीर अवस्था में रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें रांची रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
नशा और लापरवाही बना जानलेवा
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तीनों युवक तेज रफ्तार में और नशे की हालत में सवारी कर रहे थे। यह हादसा क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की एक और कड़ी है।
पिछले 6 महीनों में 20 से अधिक मौतें
बसिया क्षेत्र में अत्यधिक नशापान और अनियंत्रित वाहन चालन के कारण हर महीने औसतन आधा दर्जन युवाओं की जान जा रही है। बीते छह महीनों में इस क्षेत्र में 20 से अधिक युवकों की मौत सड़क हादसों में हो चुकी है।
