रांची

नामकुम पावर ग्रिड डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, 9 अपराधी गिरफ्तार, लाखों की चोरी का सामान बरामद

रांची, 27 जुलाई 2025: नामकुम पावर ग्रिड में 15 जुलाई को हुई डकैती की वारदात का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 9 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बिजली ऑफिस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं:
दिनेश लोहरा उर्फ दिनेश करमाली, राजेश कुमार सिंह उर्फ भोला, शाहिद अंसारी उर्फ जटला, ललन कुमार भुइया उर्फ बौना, जितु कुमार सिंह उर्फ जिजुवा, फुरकान मलिक, बिरेंद्र बेदिया उर्फ घोंची, दीपक कुमार सोनी और जितेंद्र कुमार

इनके पास से पुलिस ने कांड में प्रयुक्त टेंपो, कटर मशीन, कॉपर स्ट्रिप, प्लेट एंगल, कनेक्टर और नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि वारदात के बाद रांची पुलिस ने SIT (Special Investigation Team) का गठन किया था। रूरल एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व और मुख्यालय डीएसपी अमर पांडेय की निगरानी में यह टीम लगातार छापेमारी कर रही थी।

मुख्य आरोपी दिनेश लोहरा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर डकैती की थी। चोरी गया सामान फुरकान मलिक और दीपक सोनी की कबाड़ी दुकानों में 253 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा गया, जिसके एवज में उन्हें 1.73 लाख रुपये मिले।

बाद में दीपक सोनी ने डर के कारण सामान को पटना के परेव स्थित जितेंद्र कुमार की फैक्ट्री में चार लाख रुपये में बेच दिया।

पुलिस का कहना है कि बाकी फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी अब भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *