Home

हटिया विस्थापित परिवार समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र, रोजगार और पुनर्वास की उठाई मांग

रांची, 26 जुलाई । हटिया विस्थापित परिवार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से उनके आवास पर मिला और विस्थापितों की समस्याओं को लेकर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। इस दौरान रोजगार, पुनर्वास और अन्य मूलभूत अधिकारों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

समिति के अध्यक्ष पंकज शहदेव ने बताया कि विस्थापितों की समस्याएं वर्षों से लंबित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे विस्थापित परिवारों में भारी असंतोष है।

इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने विस्थापितों की समस्याओं को न्यायोचित और गंभीर बताते हुए कहा कि पार्टी आदिवासी, मूलवासी और विस्थापितों के अधिकारों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा:

“हटिया के विस्थापितों ने विकास के नाम पर अपनी जमीन, आजीविका और पहचान सब कुछ खो दिया है। अब यह सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें पुनर्वास, रोजगार और सम्मानजनक जीवन मिले। हम इस मुद्दे को पार्टी स्तर पर भी मजबूती से उठाएंगे और समाधान तक उनके साथ खड़े रहेंगे।”

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख लोग:
महासचिव कलाम आजाद, महावीर मुंडा, विनय उरांव, फिरोज अंसारी, विलियम पाहन, सोमनाथ तिर्की समेत कई अन्य सदस्यों ने भी विस्थापितों के अधिकारों को लेकर एकजुटता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *